बेमौसम बारिश ने शहर को किया तरबतर, गर्मी में मिली राहत - दमोह में बारिश
दमोह। साल 2020 में अब तक करीब हर महीने में ही जिले के लोगों को बारिश के दौर से गुजरना पड़ा है. ये सिलसिला मई के महीने में भी जारी है. लॉकडाउन के दौरान हुई बारिश कुछ समय के लिए राहत तो लंबे समय के लिए आफत का संकेत लेकर आई है. बारिश थमते ही लोग उमस से परेशान हो गए हैं. हालांकि गर्मी की वजह से बढ़ा पारा इस बारिश से थोड़ा कम जरूर हुआ है.