कढ़ाई पर चढ़ा हुआ था तेल और भट्टी ने पकड़ ली आग, फिर जो हुआ...Video देखकर रह जाएंगे हैरान - वीडियो वायरल
उज्जैन के सेठीनगर चौराहे पर स्थित महाकाल नमकीन दुकान में उस समय भगदड़ मच गई, जब अचानक दुकान से धुआं उठने लगा. दरअसल नमकीन बनाते वक्त अचानक से इलेक्ट्रॉनिक भट्टी ने आग पकड़ ली थी. इस दौरान कढ़ाई पर तेल होने के कारण आग और भभक उठी. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान संचालक का लाखों का नुकसान हो चुका था. हादसे में फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. वहीं गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.