गणपति बप्पा को विसर्जित करते बहे दो युवक, विघ्नहर्ता बन लोगों ने बचाया - मेहरागांव की नदी
होशंगाबाद। इटारसी के मेहरागांव की नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते वक्त दो युवक बह गए, जिन्हें विसर्जन करने आए अन्य लोगों ने बचा लिया. बता दें कि मेहरागांव में इटारसी की सभी मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था.