शिवपुरीः शहर में यातायात व्यवस्था की टूटी कमर, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान - Shivpuri
शिवपुरी। शहर के सबसे व्यस्ततम तिराहा पर यातायात व्यवस्था की हालात खराब है. आलम ये है कि चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की बात हो या फिर शहर में ओवरलोडेड वाहनों का आवागमन, इन तमाम समस्याओं से लोगों को रोज दो चार होना पड़ रहा है. इस संबंध में जब यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने मामले में टिप्पणी करने से मना दिया. उनका कहना है कि जब तक वरिष्ठ अधिकारी नहीं बोलेंगे तब तक वे कुछ नहीं कह सकतीं हैं.