नए साल पर खजुराहो में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ - कोरोना संक्रमण
छतरपुर। कोरोना काल में नए साल पर विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो देशी पर्यटकों से गुलजार रहा. जहां पर्यटकों ने नए साल को बड़े धूमधाम से मनाया. खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह के सामने लंबी-लंबी कतारों में लोग दिखाई दिए. सभी पांच सितारा होटलों में पूरी रात नए वर्ष का जश्न मनाया गया. हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी पर्यटक तो नहीं दिखाई दिए लेकिन बड़ी संख्या में देशी पर्यटक जरूर पहुंचे. नए साल पर खजुराहो में पर्यटकों के आवक से स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिले नजर आए.