कान्हा नेशनल पार्क: चीतल का शिकार करते कैमरे में कैद बाघिन - वीडियो वायरल
मंडला के विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में सैलानियों ने एक वीडियो बनाया है, वीडियो में एक बाघिन चीतल का शिकार करते दिख रही है और शिकार को मुंह में भरकर सुरक्षित जगह ले जा रही है. ऐसा नजारा पार्क में कम ही दिखाई देता है, सैलानियों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.