तेज हवाओं का दौर जारी, ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन - ठंड
होशंगाबाद। उत्तर भारत से सर्द हवाओं के दौर ने होशंगाबाद सहित इटारसी को फिर से शीतलहर की चपेट में ले लिया है. सुबह से ही तेज हवाओं के साथ ठंड बढ़ गई है. जहां दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर ठंड से बचते हुए भी नजर आए.