जोबट की जंग! कांग्रेस को उसी के मोहरे से मात देने की चाल, सुलोचना रावत को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार - सुलोचना रावत को बीजेपी उम्म्दीवार
अलीराजपुर। प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जोबट विधानसभा सीट से हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं सुलोचना रावत को बीजेपी ने अपना उम्म्दीवार बनाया है. अब वह जनता के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाने की बात कह रही हैं, जोबट कांग्रेस के गढ़ है और बीजेपी इस बार कांग्रेस के पुराने मोहरे को ही अपने खेमे में शामिल कर सेंध लगाने की कोशिश की है, आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का ही दबदबा है, लेकिन इस बार बीजेपी इसे छीनने की पूरी तैयारी कर ली है.