छात्रों ने केंद्रीय विवि प्रबंधन के खिलाफ निकाला जुलूस - मशाल जुलूस
सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर की समस्याओं को लेकर बड़ा बाजार छात्रसंघ के नेतृत्व में एक मशाल जुलूस निकाला और कुलपति का पुतला दहन किया गया. छात्रसंघ के संयोजक नरेंद चौबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि छात्रहित में छह सूत्रीय मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया है. आंदोलनकारियों ने कुलपति और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन के दौरान पुलिस और आन्दोलनकारियों में खींचतान भी हुई.