ग्वालियर: संदिग्ध अवस्था में मिला छात्र का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी - संदिग्ध अवस्था में मिला छात्र का शव
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में सुरैयापुरा के रहने वाले एक मजदूर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक 12वीं क्लास का छात्र था. कई दिनों से अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए छात्र एक्सरसाइज कर रहा था. जब ये घटना हुई तब भी छात्र अपने घर पर एक्सरसाइज कर रहा था. इसी दौरान उसके गले में फंदा कसा गया. पुलिस के मुताबिक दम घुटने से छात्र की मौत हुई है. वहीं पुलिस को आत्महत्या की भी आशंका है. स्कूली छात्र को ऐसी कौन सी परेशानी थी, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया, इसको लेकर फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.