राज्य स्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ - Shivpuri
शिवपुरी। पोहरी में सोमवार को पूर्व विधायक प्रहलाद भारती और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के पुत्र जीतू रांंठखेड़ा ने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया. वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन दूधिया रोशनी में मेन मार्केट पोहरी में पोस्ट ऑफिस के सामने, खादी भंडार ग्राउंड पर किया जा रहा है. 15 मार्च 2021 से 18 मार्च 2021 तक 4 दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शिवपुरी पोहरी बैराड़ सहित कई दूरदराज की टीमें भी भाग ले रही हैं.