भारत भवन में किया गया नाटक 'राही मासूम' का मंचन - bhopal news
भोपाल के मशहूर लेखक डॉ. राही मासूम रजा के जीवन पर आधारित नाटक में 'राही मासूम' का मंचन भारत भवन की 38वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में किया गया. लगभग 75 मिनट का यह मार्मिक एकालाप यह प्रदर्शित करता है कि, किस तरह राही साहब ने अपने लेखन द्वार सांप्रदायिकता वोट बैंक की राजनीति और देश को विभाजित करने वाले तत्वों का खंडन किया है.