ताश खेलने से रोकने पर युवकों ने होमगार्ड के जवान को पीटा - इंदौर होमगार्ड जवान से मारपीट
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजयश्री नगर में होमगार्ड में पदस्थ जवान के साथ मारपीट की गई है. घर के बाहर ताश खेलने से मना करने पर कुछ युवकों ने जवान की पिटाई कर दी. जगदीश सक्सेना के साथ उनके घर के पास ही कुछ युवकों ने मारपीट की. जगदीश जब घर से डियूटी जाने के लिए निकले तो उन्हें घर के पास ही कुछ युवक पत्ते खेलते दिखे. उन्हें वहां से हट जाने के लिए जगदीश ने कहा, जिसका युवकों ने विरोध किया और बात बढ़ने पर जवान की पिटाई कर दी. जिसकी जानकारी उसने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है.
Last Updated : May 16, 2020, 11:11 AM IST