मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हरियाली खो रहा शांतिकुंज सिद्ध मंदिर, 500 पेड़ सुखने की कगार पर - on the verge of drying up

By

Published : Mar 16, 2021, 3:38 PM IST

शिवपुरी। सतनबाड़ा के पास नेशनल हाइवे पर "शांतिकुंज सिद्ध स्थान" नाम का एक मंदिर है. जो कि नेशनल हाइवे से सटा हुआ है. एक छोटी सी पहाड़ी के ऊपर स्थित है. उस धार्मिक स्थल की देख रेख, पूजा-पाठ दयालदास महाराज की ओर से की जाती है. दयालदास महाराज का कहना है कि वह दस वर्ष से इस सिद्ध स्थल पर रह रहे हैं. उन्होंने इस सिद्ध स्थल पर 500 पेड़ लगाए हैं. जिसके लिए उन्होंने यहां पानी के लिए बोर भी करवाया है. लेकिन शिद्ध स्थल पर बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी है. बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से 500 पेड़ सहित कई पेड़ पौधे भी सूखने की कगार पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details