शराब माफिया की दबंगई: मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेरहमी से पीटा - Shivpuri
शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के बरौदी गांव में शराब माफिया ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ दिख रहा है, कि कुछ दबंग युवक के पैर बांधकर डंडे से पिटाई कर रहे हैं, इस दौरान युवक शोर न मचाए, इसलिए उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया. बता दें कि बरौदी गांव में एक शराब की दुकान से 20 से 30 लीटर कच्ची शराब चोरी हो गई थी, जिसका शक इस युवक पर था, इसी शक के आधार पर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की, युवक बार-बार ये बोलता रहा कि उसने चोरी नहीं की है, लेकिन दबंग उसे पीटते रहे.
Last Updated : Jul 19, 2021, 1:54 PM IST