मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

44 लाख का सरपंच! लोकतंत्र की नीलामी को शिवराज के मंत्री ने बताया अलोकतांत्रिक - 44 लाख में सरपंच बना सौभाग सिंह

By

Published : Dec 16, 2021, 10:37 AM IST

अशोकनगर जिले के चंदेरी तहसील के भटौली ग्राम पंचायत में 44 लाख रुपए की बोली लगाने वाले प्रतिनिधि को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने अनुचित (Democracy sold in Bhatoli village) ठहराया है. अशोकनगर जिला अस्पताल के दौरे पर गए मंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पहले तो मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही, जब उन्हें मामले से अवगत कराया गया तो उन्होंने साफ किया कि बोली लगाकर निर्विरोध सरपंच बनना उचित नहीं है. इस मौके पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे. अब देखना होगा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रशासन क्या एक्शन लेता है. अभी तक कलेक्टर उमा माहेश्वरी इस मामले में कुछ भी कहने से बचती आ रही हैं. ग्राम भटौली में मंदिर में एक बैठक बुलाई गई. जिसमें 4 प्रतिभागियों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश की. ग्रामीणों के बीच रुपयों की बोली लगाई गई. यह बोली सरपंच पद के लिए 21 लाख रुपए से शुरू होकर 44 लाख तक पहुंची. अंतिम बोली गांव के ही सौभाग सिंह ने लगाई. ग्रामीणों की मानें तो सबसे ज्यादा बोली लगाने पर सौभाग सिंह को निर्विरोध सरपंच (Sarpanch elected through bidding Rs 44 lakh in Bhatoli village) चुन लिया. इसके बाद गांववालों ने तय कि सौभाग सिंह के खिलाफ कोई मैदान में नहीं उतरेगा, जबकि भटोली में मतदान तीसरे चरण में होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details