खरगोन में हुआ सांसद समाधान कैम्प का आयोजन - सांसद गजेंद्र पटेल
खरगोन। खरगोन जिले में आज सांसद समाधान कैम्प का आयोजन किया गया. इस शिविर में नगरपालिका चिकित्सालय तहसील कार्यालय, आधार पंजीयन, सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए. सांसद गजेंद्र पटेल ने दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही पूरे काउंटरों पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया. सांसद गजेंद्र पटेल जब वहां लगे काउंटरों का निरीक्षण बिना मास्क के कर रहे थे. उस दौरान कलेक्टर अनुग्रह पी ने सांसद गजेंद्र पटेल को मास्क पहने की सलाह दे डाली. जिस पर सांसद ने मुस्कुराते हुए मास्क पहन लिया.