भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में सैला व करमा की शानदर प्रस्तुति - Tribal Museum of Bhopal
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला अनुशासन की गतिविधियों की श्रृंखला के अंतर्गत आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा शशि कुमार पांडे एवं साथी रीवा ने बघेली गायन एवं जियालाल एवं साथी डिंडोरी ने गोंड जनजाति नृत्य सैला एवं करमा की प्रस्तुति दी.