प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से झरते हैं पीएम आवास, बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी वायरल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी
रीवा। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa BJP MP Janardan Mishra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में अन्य नेताओं के साथ एक सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से पीएम आवास झरेंगे और अब लगातार झरते ही रहेंगे. जब वे मंच से केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर रहे थे, तभी वहां मौजूद लोगों के सामने पीएम की दाढ़ी पर टिप्पणी कर दी. इस दौरान पास खड़े किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. मिश्रा अक्सर अपनी बयानबाजी व कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस दौरान वे बघेली में कहते हैं कि इस देश में जब तक लोगों को जमीन दिखाई देगी, तब तक मोदी की दाढ़ी से आवास झरेंगे और झरते ही रहेंगे. इतने में ही नहीं रूके और आगे उन्होंने कहा कि आप लोग देखते रहिये, मोदी की दाढ़ी में घर ही घर है. वह जब एक बार अपनी दाढ़ी को फटकारते है तो 50 लाख घर (PM Awas Yojna) निकलते हैं, दोबारा दाढ़ी फटकारते हैं तो एक करोड़ घर निकलते हैं. आप लोग सिर्फ मोदी की दाढ़ी देखना अगर दाढ़ी से ध्यान हटाया तो घर बंद हो जाएगा.