फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने दी दद्दा जी को श्रद्धांजलि - Rajpal Yadav paid tribute to Dadda ji
जबलपुर। गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के निधन पर उनके शिष्य फिल्म कलाकार राजपाल यादव ने शोक व्यक्त किया है. राजपाल का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन के पिछले 22 साल दद्दा जी के दिशा निर्देश पर तय किए वे अपना हर छोटा और बड़ा निर्णय दद्दा जी से पूछ कर ही लिया करते थे और दद्दा जी बड़ी सरलता से कठिनाइयां आसान कर देते थे.