भोपाल में हुई राजस्थान के प्रसिद्ध तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति, गणेश वंदना से हुई शुरूआत
भोपाल में आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास एकेडमी के सदस्यों ने राजस्थान तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति दी. ये आयोजन जनजातीय संग्रहालय में हुआ. जहां जीवन दास और साथियों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. प्रस्तुति की शुरुआत जीवन दास और साथियों ने गणेश वंदना से की. इसके बाद बाबा रामदेव के भजन हेलो म्हारो सामलो रणुजा और माता जी के भजन लटीका करती हूं मेरी मां के जरिए राजस्थान का पारंपरिक नृत्य चेहरा ताली को प्रस्तुति किया. उसके बाद राजस्थान के प्रसिद्ध नृत्य घूमर कर अपनी प्रस्तुति को विराम दिया.