महाकाल की नगरी में आसमान से बरस रही आफत, देखें वीडियो - स्टेट हाईवे बंद
उज्जैन। प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बाबा महाकाल की नगरी में भारी बारिश का दौर जारी है. शहर की निचली बस्तियों के साथ कई इलाकों बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक में घुस गया है. बारिश के चलते उज्जैन जिला मुख्यालय का कई स्थानों से सड़क संपर्क टूट गया है. उज्जैन कायथा मार्ग, तराना से आगर मार्ग पिछले 24 घंटे से बंद है. इन सब के बीच प्रशासनिक व्यवस्था की भी पोल खुलती दिखाई दे रही है. शहरी व कॉलोनी क्षेत्र में छोटे नाले और नालियों का पानी होने से सड़के जलमग्न होने के साथ लोगों के घरों तक पहुंच गया. तराना एसडीएम गोविंद दुबे, एसडीओपी रविन्द्र बोयट और प्रशासनिक अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.