भोपालः रविंद्रनाथ टैगोर की रचना डाकघर मंच पर हुई जीवंत - dakghar
भोपाल संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित गमक श्रृंखला की सप्ताहांत प्रस्तुतियों के अंतर्गत रविंद्र भवन भोपाल में शनिवार को मनोज कुमार मिश्रा के निर्देशन में विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर की रचना डाकघर का मंचन हुआ.