मंडला: गांव में घुसा 12 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया - घर में घुसा अजगर
मंडला जिले के ग्राम लफरा में झाड़ियों से निकलकर एक 12 फीट लंबा अजगर गांव में घूमता हुआ देखा गया. जिसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई. रेस्क्यू से पहले ही अजगर एक घर में घुसने लगा. बड़ी मुश्किल से एक्सपर्ट के द्वारा पकड़ा गया. अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.