ग्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर नर्सों की हड़ताल जारी, PPE KIT पहनकर किया प्रदर्शन
भोपाल। ग्रेड पे ( Grade Pay) सहित अन्य मांगों को लेकर नर्सेज की हड़ताल जारी है, नर्सों की हड़ताल जारी रहेगी या उसका पटाक्षेप होगा. इसका फैसला सोमवार को होगा. उसके पहले रविवार को नर्सेज ने पीपीई किट (PPE KIT) पहन कर प्रदर्शन किया. हमीदिया परिसर में नर्सेज ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि करोना काल में इन्हें यह PPE KIT पहनकर मरीजों की सेवा की है, ऐसे में सरकार इनकी और ध्यान क्यों नहीं दे रही है.