गौ हत्या के बढ़ते मामलों का विरोध, एसपी ऑफिस के सामने की नारेबाजी - गौ हत्या का विरोध
दमोह। जिले गौ हत्या के बढ़ते मामलों के देखते हुए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस के सामने जमकर नारेबाजी की और गौ हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिले में बड़े पैमाने पर गौ हत्या कर गौ मांस को दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.