भोपाल: शहीद भवन में 'जालियांवाला बाग' नाटक की प्रस्तुति
भोपाल। राजधानी भोपाल के शहीद भवन में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय का आयोजन हुआ. जिसमें नाटक जालियांवाला बाग की प्रस्तुति दी गई. जालियांवाला बाग से नाटक की शुरुआत सन् 1916 के हिंदुस्तान की पृष्ठभूमि में सरदार किशन सिंह और उनके परिवार के साथ शुरू होती है. नाटक की कहानी सुखदेव राजगुरु भगत सिंह की फांसी के साथ पूरे क्लाइमेक्स में जाकर खत्म हो जाती है.