करैरा में जीते प्रागीलाल जाटव, जसमन्त जाटव को दी 30 हजार वोटों से शिकस्त - Pragilal Jatav won in Karaira
शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव ने अपनी जीत दर्ज करा ली है. प्रागीलाल जाटव ने लगभग 30 हजार वोटों से जसमन्त जाटव को शिकस्त दी है. कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी प्रागी लाल जाटव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.