शहर में तीन स्थानों पर लगे प्रदूषण मापन यंत्र, शाम 6 से 12 बजे तक के आंकड़ों की होगी गणना
रीवा। दीवाली के मौके पर होने वाले प्रदूषण के चलते जिले का प्रदूषण विभाग अलर्ट हो गया है. लिहाजा प्रदूषण विभाग ने शहर में तीन जगहों पर प्रदूषण मापन यंत्र लगाए हैं. जिससे शहर में होने वाले प्रदूषण का मापन किया जा सके. प्रदूषण का मापन शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक किया जाएगा. मानकों के मुताबिक पटाखा की ध्वनि 125 डेसीबल तक ही होनी चाहिए. उससे ज्यादा की ध्वनि, नोइस पॉल्यूशन के तहत आती है.