बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
ग्वालियर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अब 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. ऐसे में पुलिस और ज्यादा सक्रिय हो गई है. ग्वालियर में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 सौ के करीब हो रही है. इसलिए पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है. शहर के विभिन्न चौराहों और यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को भीषण गर्मी के दौरान भी चेकिंग चलती रही. करीब 24 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई पुलिस ने की है. इनमें ऑटो टेंपो और कार चालक भी शामिल हैं. पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि ऑटो में एक सवारी या दो सवारी से ज्यादा नहीं होना चाहिए. वहीं कार में भी ड्राइवर के अलावा दो सवारी ही मान्य है. वह भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ. अगर कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी.