मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजगढ़ में बंदर की मौत पर सामूहिक भोज के लिए भीड़ जुटाने वाले ग्रामीणों पर मामला दर्ज

By

Published : Jan 13, 2022, 9:03 PM IST

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के डालूपुरा गांव में एक बन्दर की मौत पर पूरा गांव दुखी हुआ और हिंदू मान्यता के अनुसार बैंड बाजे के साथ बंदर की अंतिम यात्रा निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया गया. बंदर की अस्थियां उज्जैन ले जाकर विसर्जित की गई. गांव के ही हरि सिंह ने अपना मुंडन करवाया और बाकायदा बन्दर की मौत के ग्यारहवें पर सोमवार को मृत्युभोज भंडारा (villagers organizing mass feast after death of monkey) कराया. मृत्यु भोज के लिए ग्रामीणों ने चंदा जुटाया. डालूपुरा स्कूल परिसर में भव्य पांडाल लगा कर मृत्युभोज कराया गया, जिसमें करीब 5 हजार से अधिक महिलाएं व पुरुष शामिल हुए. ग्रामीणों का मानना है कि बंदर बजरंगबली का ही रूप है और मानव सभ्यता के इतिहास के मद्देनजर बंदर पूर्वज भी हैं. वहीं पुलिस ने भीड़ जुटाने वाले ग्रामीण के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन (Police registered case against villagers) का मामला भी दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details