डोंगरपुर लोधा गांव में नकली मावा और दूध के प्लांट पर पुलिस का छापा - नकली मावा
मुरैना। माता बसैया थाना क्षेत्र के डोंगरपुर लोधा गांव में नकली मावा और नकली दूध की फैक्ट्री पर पुलिस ने कार्रवाई की है. माता बसैया थाना प्रभारी महेश शर्मा अपने पुलिस बल के साथ डोंगरपुर लोधा गांव पहुंचकर अनिल लोधी के गोदाम पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दूध, मावा और घी जब्त किया. पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मुरैना से डोंगरपुर लोधा गांव के लिए रवाना हुई.