पुलिस ने ढूंढ़ निकाले 70 गुम हुए मोबाइल
सीहोर। एसपी एस.एस. चौहान के निर्देशन में पुलिस ने जिले भर में गुम हुए करीब 70 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं. जिसे मोबाइल धारकों को सौंप दिया गया है, जिसे पाकर मोबाइल धारकों ने एसपी और पुलिस को धन्यवाद दिया है. एसपी ने बताया कि जिले भर में गुम हुए करीब 70 मोबाइलों को वापस लौटाया गया है. जिनकी कीमत करीब सात लाख रुपए से अधिक है.