इंदौरः पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष पर हमले का मामला, बदमाशों पर इनाम घोषित - पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष पर हमले का मामला
इंदौर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के घर बदमाशों के द्वारा किए गए हमले के मामले में अब पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 10 आरोपी अभी भी फरार हैं. कुल 12 बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. उनके ठिकानों पर छापामार कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.