ज्वैलरी शॉप में लूट से पहले पहुंची पुलिस, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - जबलपुर के कुण्डम में
जबलपुर के कुण्डम में बीती रात दो बजे एक ज्वेलरी शॉप में करीब दस हथियारों से लैस लुटेरों ने धावा बोल दिया. लुटेरे दुकान के शटर का ताला तोड़ते हुए अंदर घुस गए, जैसे ही इसकी आहट शॉप ओनर को लगी, उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस की आहट मिलते ही लुटेरे भाग खड़े हुए. पूरा वीडियो ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.