बकरों से भरा ट्रक पलटा! बकरे लूटने में व्यस्त रहे लोग, ट्रक के नीचे दबे युवक की मौत - बकरों से भरा ट्रक पलटा!
विदिशा। सिरोंज की कांकरखेड़ी घाटी में बकरों से भरा ट्रक पलट गया तो लूटने के लिए पूरा गांव टूट पड़ा. कोई दौड़कर गया तो कोई बाइक से पहुंचा. बकरे लूटने (People busy robbing goats in vidisha) की ऐसी होड़ मची कि ग्रामीणों ने पुलिस की लाठियों की भी परवाह नहीं की. इतना ही नहीं बकरे लूटने की होड़ में इंसानी जिंदगी की भी किसी को परवाह नहीं रही और ट्रक के नीचे दबे युवक की जान चली गई, जबकि वक्त रहते उसे निकाल लिया जाता तो उसकी जिंदगी बच सकती थी. करीब 100 बकरों को भरकर ट्रक शिवपुरी से हैदराबाद जा रहा था. ट्रक रात दो बजे के करीब अनियंत्रित होकर पलट गया, इस हादसे में अमोला के सचिन खटीक की मौत हो गई.