त्रिवेणी मुक्तिधाम में पहुंचकर जलाए दीप, प्रयास संस्था के सदस्यों ने मनाई यम चतुर्दशी - रूप चौदस के मौके पर शहर में
रूप चौदस के मौके पर रतलाम में अनोखा नजारा देखने को मिला जब श्मशान में लोग दिवाली मनाते नजर आए. आमतौर पर मुक्तिधाम से दूर रहने वाली महिलाएं और बच्चे भी मुक्तिधाम में आयोजित दीपदान कार्यक्रम में शामिल हुए और आतिशबाजी कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की, रतलाम की प्रयास संस्था द्वारा रूप चौदस के मौके पर इस खास कार्यक्रम का आयोजन क्या जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर दीपदान कर आतिशबाजी करते हैं.