पीसीसी चीफ कमलनाथ पहुंचे बैतूल, पूर्व विधायक विनोद डागा को दी श्रद्धांजलि - Former MLA Vinod Daga
बैतूल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर बैतूल पहुंचे थे. यहां वे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विनोद डागा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पूर्व विधायक विनोद डागा की 12 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. उनकी मौत के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शोकाकुल परिवार से मिलने आएंगे. कमलनाथ हैलीपैड से सीधे डागा हाउस पहुंचे. शोकाकुल परिवार से करीब आधा घंटे मिले. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैतूल विधायक निलय डागा से बात की. फिर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए.