विदिशा: प्रसूति वार्ड से परिजनों को दिखाया बाहर का रास्ता, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप - अस्पताल प्रबंधक लापरवाह
विदिशा। जिला अस्पताल में देर रात प्रसूति वार्ड में हंगामा हो गया. जब प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों को जिला अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधक मरीजों के परिजनों से बदतमीजी करता है. वहीं मरीजों के परिजनों का कहना है कि जिन महिलाओं का ऑपरेशन हुआ है उन महिलाओं के साथ किसी अटेंडर का रहना बहुत जरूरी होता है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में खुले आम लापरवाही भी हो रही है.