ग्वालियर से श्योपुर आ रही ऑक्सीजन सिंलेडर से भरी पिकअप पलटी, एक महिला की मौत - Oxygen cylinders pickup van accident in sheopur
श्योपुर। जिले में रविवार को जिला अस्पताल के लिए ग्वालियर से ऑक्सीजन लेकर आ रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर कलमी ककरधा चौराहे के पास घटी. इस दौरान वाहन में सवार एक महिला की ऑक्सीजन सिलेंडरों की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर कराहल एसडीएम विजेंद्र यादव अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया. मौके से वाहन चालक की फरार होने की खबर है. हादसे के बाद सड़क किनारे जंगल में बिखरे पड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों को दूसरे वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया. एसडीएम के निर्देश पर कराहल थाना पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.