विदिशा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंदा, एक की मौत - road accident
विदिशा। जिले की तहसील ग्यारसपुर के नेशनल हाइवे पर एक कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी. जिसमें भतीजे को कार रौंदते हुए निकल गई. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मृतक का चाचा गंभीर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद कार पुलिया के नीचे जा गिरी. कार चालक और उसका साथी सुरक्षित है.