नागदा रेलवे स्टेशन पर अचानक से बुजुर्ग भिखारी करने लगा नोटों की बारिश, देखें वीडियो
उज्जैन से 55 किमी दूर नागदा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के उस वक्त होश उड़ गए, जब एक बुजुर्ग भिखारी रेलवे स्टेशन पर नोटों की बारिश (Old beggar threw bundles of currency notes on platform) करने लगा. देखते ही देखते प्लेटफार्म नंबर एक पर 100 और 50 के नोटों का ढेर लग गया. हालांकि लोग खड़े तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग भिखारी के रुपए को हाथ तक नहीं लगाया. बुजुर्ग ने पहले 50 के नोट उड़ाए, उसके बाद एक पोटली से 100-100 की गड्डियां निकालकर उड़ाने लगा. साथ ही साथ कुछ प्रॉपर्टी के पेपर भी बुजुर्ग ने हवा में उड़ा दिए. नागदा निवासी प्रफुल शुक्ला ने बताया कि संभवत बुजुर्ग किसी ट्रेन से नागदा रेलवे स्टेशन पंहुचा था, जहां किसी के कुछ कहने पर गुस्सा हो गया और अपने पास रखे हजारों रुपए प्लेटफार्म पर उड़ाना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पहुंची जीआरपी ने बुजुर्ग के नोटों को रखवाकर बुरहानपुर की ट्रेन में बैठा दिया.