170 किलोमीटर साइकिल चलाकर नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे अधिकारी, कहा- फिट रहना और पर्यावरण बचाना है जरूरी - छिंदवाड़ा सहायक वन संरक्षक अधिकारी
छिन्दवाड़ा। अफसर बनने के पश्चात सुख सुविधाएं अपने आप जुड़ जाती हैं, लेकिन बालाघाट में सहायक वन संरक्षक प्रशिक्षण पदभार संभालने वाले अफसर विकास माहोरे साइकिल से यहां पहुंचे हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए बालाघाट तक कुल तीन जिलों की सीमा का 170 किलोमीटर का सफर साइकिलिंग से करते हुए पूरा किया. ऐसा उन्होंने पर्यावरण प्रेम और हेल्थ के लिए किया है.