"पानी नहीं तो वोट नहीं" - mp news
पिछले कई सालों से पानी की समस्या झेलने वाले मारगंज वार्ड 1 के लोगों ने पानी नहीं तो वोट नहीं, का नारा देकर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. विरोध प्रदर्शन के पहले वार्ड वासियों ने तमाम आला अधिकारियों को सूचना दी. लेकिन एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में निर्वाचन आयोग यह प्रयास कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे. कोशिश यह है कि शत-प्रतिशत मतदान कराया जाए. इसके लिए लगातार निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम चला रहा है. इन सब के बाद भी नगर के मारगंज वार्ड 1 के लोग मतदान करना नहीं चाहते हैं. वार्ड के गार्ड लाइन मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने सामूहिक रूप से अपना विरोध प्रदर्शन कर पानी नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर अपनी आवाज बुलंद की.