नवग्रह मंदिर खरगोनः मकर संक्रांति पर पड़ती है सूर्य की पहली किरण - Khargone News
पूरे देश में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्थिति प्राचीन नवग्रह मंदिर का मकर संक्रांति पर काफी महत्व है. मकर संक्रांति पर यहां सूर्य देव की प्रतिमा पर सूर्य की पहली किरण पड़ती है. देश का दूसरा ऐसा यह मंदिर है, जहां सूर्य की पहली किरण आती है. इस मंदिर में चारों ओर नवग्रहों की प्राचीन मूर्तियां स्थापित हैं. यहीं वजह है कि देश भर से श्रद्धालु यहां भगवान के दर्शन के लिए आते हैं.