भोपाल: राष्ट्रीय नाट्य और कविता समारोह का आयोजन, कई नाटकों का हुआ मंचन - National Drama and Poetry Festival
भोपाल। शहर के रवींद्र भवन में राष्ट्रीय नाट्य एवं कविता समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कई नाटकों के माध्यम से कलाकारों ने स्त्री हिंसा, व्यक्तितव में सुधार जैसे कई विषयों को मंच पर प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में कई राज्यों से आए कलाकरों ने भाग लिया. इस दौरान 'हाय मेरा दिल' नाटक की भी प्रस्तुति की गई.