महात्मा गांधी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन, 'गांधी और सद्भावना' विषय पर हुई चर्चा - National Seminar on Gandhi
भोपाल। मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर महात्मा गांधी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी अभय के अंतिम सत्र 'गांधी और सद्भावना' विषय पर चर्चा राज्य संग्रहालय में पूरी हुई. इस समापन सत्र में अलग-अलग जगहों से आए वक्ताओं ने इस विषय पर अपने विचार रखे. इस दौरान भोपाल के अरुणाभ सौरभ ने कहा कि 'गांधी का मूल्यांकन भारतीय धर्मनिरपेक्षता के नायक के रूप में किया जाना चाहिए.