तीन शावकों के साथ सड़क पर घूमती दिखी बाघिन नैना - बाघों का कुनबा
मण्डला। नए साल पर कान्हा नेशनल पार्क सैलानियों से फुल चल रहा हैं और पहले सप्ताह की पूरी टिकिट बुक है. ऐसे में सुबह के वक्त बाघों के पूरे एक कुनबे का दीदार हो जाए तो पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना ही नहीं रहता. कुछ ऐसा ही हुआ जब कान्हा नेशनल पार्क में सुबह के वक्त पर्यटक कान्हा पार्क जोन में प्रवेश किए तो उन्हें एक खास नजारा देखने को मिला. जहां सडकों पर कोहरे के बीच नैना और उसके तीन शावकों के दीदार हुए. सुबह यह नजारा अनोखा था, जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे मे कैद कर लिया. जिसके बाद से यह वीडियो वायरल हो रहा है.
Last Updated : Jan 5, 2021, 9:46 AM IST