मुस्लिम महासभा ने उठाई आरिफ मसूद के खिलाफ दर्ज FIR वापस लेने की मांग - Vidisha
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में मुस्लिम महासभा ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आरिफ मसूद के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की है. दरअसल, पिछले दिनों भोपाल विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया था साथ ही मोहम्मद साहब का कार्टून और अपशब्द कहने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई थी. प्रदर्शन के दौरान 35 लोगों की परमिशन ही मिली थी लेकिन मौके पर हजारों लोग इकट्ठा हो गए थे, जिससे सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन हुआ और फिर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.