40 साल पहले कमलनाथ ने शुरू की थी विकास की लड़ाई, अब मैं दोगुनी ताकत से लडूंगा-नकुलनाथ - Chhindwara MP Nakulnath
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर उन्होंने जो सपना देखा था वो सभी पूरे हो रहे हैं. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार आई है. उन्होंने आदेश पारित कर दिया कि छिंदवाड़ा में कोई भी विकास कार्य नहीं होगा. जो कार्य चल रहे हैं उन्हें भी रुकवा दिया है. लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं, 40 साल से लगातार कमलनाथ जो विकास कर रहे हैं, उसे वे दोगुनी गति से आगे लेकर जाएंगे.